×

उदयपुर इलेक्ट्रोनिक ट्रेड एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित 
 

रमेश शाह अध्यक्ष व गुप्ता सचिव बनें
 

उदयपुर। उदयपुर इलेक्ट्रोनिक ट्रेड एसोसिएशन की कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। 

नई कारकारिणी जिसमें रमेश शाह अध्यक्ष, गुलराज पूरसवानी उपाध्यक्ष, जगदीश मनवानी, शंकर पाहूजा व सुरेश धोका सरंक्षक, कृष्णकांत गुप्ता सचिव, मनोज ललवानी सह सचिव, सुभाष गुप्ता कोषाध्यक्ष, रवि कालरा व अरविंद जैन परामर्श दाता, आशु अग्रवाल, जम्बू दलावत, सतीश पुरोहित,पारस खुरदिया को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।