उदयपुर को मिले 290 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
कोरोना काल में राहत
May 17, 2021, 21:30 IST
नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर से कोरोना काल में स्टाफ की कमी से जूझ रहे चिकित्सालयो को राहत मिलेगी
जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने एवं मानव संसाधन की पूर्ति हेतु आज 290 संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को नियुक्ति प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर से कोरोना काल में स्टाफ की कमी से जूझ रहे चिकित्सालयो को राहत मिलेगी।
सभी सीएचओ को अभी खंड स्तर पर नियुक्ति दी गई है जहां पर संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इनसे कोरोना की रोकथाम हेतु चल रहे सर्वे, सेंपलिंग, कोविड कंसल्टेशन केयर सेंटर इत्यादि पर कार्य करवाया जाएगा। डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि सभी ब्लॉक पर संक्रमण की स्थिति एवं उपलब्ध मानव संसाधन के आधार पर सीएचओ नियुक्त किए गए हैं।
खंडवार नियुक्त कुल सीएचओ का विवरण
- खेरवाड़ा 19
- ऋषभदेव 16
- झाड़ोल 19
- बड़गाँव 22
- कोटड़ा 21
- मावली 18
- गिर्वा 24
- भींडर 23
- सराड़ा 23
- सलूम्बर 29
- गोगुन्दा 17
- लसाडिया 18
- उदयपुर शहर 41