ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में उदयपुर को 48वीं रैंक और म्यूनिसिपल परफॉरमेंस में 8वीं रैंक प्राप्त
10 लाख से कम आबादी के 62 शहरों वाली कैटेगिरी में उदयपुर और अजमेर शामिल
सर्वे में उदयपुर को (48वीं रैंक) और 50.25 अंक मिले
नगर पालिका, नगर निगम एरिया में हुए सर्वे के लिहाज़ से राजस्थान में उदयपुर सबसे अच्छा शहर ंमाना गया है। वहीं देश में 10 लाख से कम आबादी के 62 शहरों वाली कैटेगरी में भी उदयपुर शहर के साथ अजमेर को भी शामिल किया है। इसके साथ ही देश में राजस्थान के अच्छे शहरो की बात की जाए तो जोधपुर को 21वां और जयपुर को 23 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
केद्रीय मंत्रालय की ओर से ‘ईज ऑफ लिविंग’ इंडेक्स जारी की गई। जिसमें राज्य के सर्वे वाले 5 शहर टॉप-50 में शामिल हुए हैं। वहीं इसके अलावा देश के 111 शहरों में यह सर्वे किया गया था।
इस सर्वे में जोधपुर (21वीं रैंक) को 55.80, जयपुर (23वीं रैंक) को 55.70 व कोटा (44वीं रैंक) को 49.52% अंक मिले। जबकि अजमेर (12वीं रैंक) को 54.89 अंक और उदयपुर (48वीं रैंक) को 50.25 अंक मिले। जबकि 111 शहरों का औसत 53.51 रहा। इस सर्वे में 32 लाख लोगों से फीडबैक लिया गया था।