उदयपुर आईजी का ‘मिशन लेंटाना’ जारी
उदयपुर, 7 सितंबर 2020। लेकसिटी के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की जैव विविधता को बचाने के लिए उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर द्वारा पिछले डेढ़ माह से चलाए जा रहे ‘मिशन लेंटाना’ में गत दिनों साथ आए एसबीआई के बाद अब मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा भी साथ दिया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण की यह मुहिम लगातार जारी है और इसमें मरूधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों व कार्मिकों के साथ ही अभय कमांड सेंटर के जवान भी सज्जनगढ़ अभयारण्य पहुंचे और डेढ़ घंटे तक श्रमदान करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों ने यहां पर श्रमदान में विशेष उत्साह दिखाया है। अब धीरे-धीरे शहरवासी भी यहां पहुंच कर श्रमदान कर रहे हैं।
इन्होंने किया श्रमदान
मरूधरा ग्रामीण बैंक मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल सक्सेना, महेन्द्रसिंह राणावत, रमेश पूर्बिया, विद्याधर गंगावट, सुरेन्द्रसिंह बालोत, इंद्रशेखर व्यास के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू व स्वाति शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी व हनुमंतसिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल, यूनिसेफ से सिंधु बिनुजीत, पक्षी विशेषज्ञ विनय दवे, उज्जवल दाधिच, वागड़ नेचर क्लब से पुष्पा खमेसरा व आकाश उपाध्याय और 40 से अधिक महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने श्रमदान किया।