सबसे खुबसूरत शहरों में से एक है उदयपुरः दीपिका
टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में मुख्य किरदार निभाने वाली दीपिका कक्ड़ ने कहा कि उदयपुर विश्व के सबसे खुबसू
टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में मुख्य किरदार निभाने वाली दीपिका कक्ड़ ने कहा कि उदयपुर विश्व के सबसे खुबसूरत शहरों से में से एक है। यहाँ पहली बार आयी हूं लेकिन यहाँ की मेहमाननवाजी और इसकी सुन्दरता ने दिल जीत लिया है और यहाँ बार-बार आने का मन करता है।
फैशन स्टार, लेकसिटी माॅल एवं एम.स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के साझे में आयोजित मिसटर एण्ड मिस तथा किड्स फैशन शो में जज के रूप में आयी दीपिका ने आज यहाँ लेकसिटी माॅल में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि इस मेगा टीवी सीरियल से ब्रेक लेने के बाद फिलहाल आराम कर रही हू। मैं टीवी सीरियल इन्डस्ट्रीज में ही खुश हूं फिल्मों में आने की कोई योजना नहीं है। लक खिला जा की मेरी यात्रा भी बहुत अच्छी रही।
कूकिंग की शौकीन दीपिका ने कहा कि उन्हें राजस्थानी संस्कृति एवं यहाँ का खान-पान बहुत पसन्द है। उनके मंगेतर को भी दाल-बाटी बहुत पसन्द है जो बहुत चाव से बना कर उन्हें खिलाती हूं। बचपन से वें माधुरी दीक्षित की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुई। एक बार उनके साथ काम करने मौका मिला। प्रतिदिन सीखते रहना चाहिये।