उदयपुर में 19वीं विशाल कावड़ यात्रा - गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव
21 किलोमीटर की यात्रा 9 अगस्त को
उदयपुर 27 जुलाई: गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21 किलोमीटर तक की 19वीं विशाल कावड़ यात्रा आगामी 09 अगस्त को उदयपुर में होगी।
शिव महोत्सव समिति की बैठक शनिवार को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड परिसर में यज्ञ नारायण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास की नाग पंचमी पर 09 अगस्त को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21km की 19वीं कावड़ यात्रा निकाली जायेगी। अच्छी वर्षा को लेकर 2006 में 50 मित्रों के साथ शुरू इस कावड़ यात्रा में इस वर्ष 10 हजार कावड़ियें उभयेश्वर महादेव का अभिषेक करेगे। कावड़ियों के अभिषेक के बाद गंगोत्री, जमनोत्री, मानाबोर्डर, सरस्वती, कैलाश मानसरोवर, भागीरथ नदी, मंदाकिनी के पवित्र पानी से महादेव का अभिषेक किया जायेगा। कावड़ यात्रा में हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए समिति की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक सदस्यों को अपनी भागीदारी का मौका मिलेगा।
शर्मा ने बताया की इस उपलक्ष में सात दिवसीय समारोह का आगाज 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित जूना गणेश मंदिर में 10 विद्धान पंडितों द्वारा 101 किलों गुड़ के पानी से भक्तों द्वारा गणपति का अभिषेक किया जायेगा। 9 अगस्त की यात्रा तक विभिन्न कार्यक्रम इस प्रकार होंगे:
- 2 अगस्त: गंगु कुंड महादेव मंदिर में सायं 5.30 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा;
- 3 अगस्त: गंगु कुंड परिसर में बने नगर निगम सामुदायिक भवन में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा;
- 6 अगस्त: महादेव का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया जायेगा;
- 7 अगस्त: पत्रक वितरण कार्यक्रम किया जायेगा;
- 08 अगस्त को बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से सायं 06 बजे गंगा के चोथे पाये गंगु कुंड पर गंगा आरती की जायेगी
प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि बैठक में एडवोकेट रामकृपा शर्मा, पार्षद मनोहर चौधरी, गिरिश भारती, भुपेन्द्र सिंह भाटी, महेश भावसार, शिवशंकर नागदा, मानसिंह हाड़ा, देवेन्द्र बैरबा, विजय वैष्णव, नगद नागदा, नरेश वैष्णव, सुनिता नागदा, पुरूषोतम पारासर, नवीन व्यास, डॉ.दीपक औदिच्य, डॉ. ओम साहू, सुरेश रावत, नितेश पुरोहित, श्रवण शर्मा ने कावड़ यात्रा को सफल बनाने एवं आमजन को जोड़ने के उद्देश्य से अपने सुझाव दिये।