×

दिवाली से पहले ही उदयपुर किक बाॅक्सिंग टीम का जयपुर में धमाका

जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में दिनांक 1 से 4 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 9 खिलाडियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुये सभी खिलाडियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 300 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया।

 

जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में दिनांक 1 से 4 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 9 खिलाडियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुये सभी खिलाडियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 300 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया।

उदयपुर जिला सचिव व टीम के प्रमुख कोच पंकज चैधरी ने बताया कि सभी खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई। किक बाॅक्सिंग के पाॅइन्ट फाइटिंग इवेंट के फाइनल में बालिका वर्ग (47 किग्रा) में हर्षिता मेहता ने दिल्ली के खिलाडी को 5.4 पाॅइन्ट के आधार पर हरा स्वर्ण पदक जीता।

लाईट काॅन्टेक्ट इवेंट के फाइनल मुकाबलों में 42 किग्रा बालिका वर्ग पूर्वा श्रीमाली ने दिल्ली, बालक वर्ग में 32 किग्रा में अभिराम अग्रवाल ने मध्य प्रदेश, 37 किग्रा में अभिषेक डामोर ने हरियाणा, 47 किग्रा में सुजल मेघवाल ने हरियाणा, -52 किग्रा में युवराज सालवी ने दिल्ली, $47 किग्रा में भावेश चैधरी ने मध्य प्रदेश, 57 किग्रा में हितेन सिंह थापा ने हरियाणा के खिलाडी को हरा स्वर्ण पदक जीता।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

फुल काॅन्टेक्ट जूनियर वर्ग के 54 किग्रा में विपिन मीणा ने हरियाणा के खिलाडी को हरा स्वर्ण पदक जीता। सभी खिलाडियों को राजस्थान किक बाॅक्सिंग एसोसिएशन के मुख्य सचिव शिहान अनिल कल्याण ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।