×

उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया-206 की वर्ष 2020-21 की कार्यकारिणी घोषित 
 

दीपेश चेयरमेन, शशांक सचिव बनें
 
 
हंजाला इनायत वाइस चेयरमेन  व मोहित सिंघवी कोषाध्यक्ष चुने गये।

उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया-206 की वर्ष 2020-21 की आयोजित की गई वार्षिक बैठक में दीपेश कोठारी चेयरमेन, हंजाला इनायत वाइस चेयरमेन, शशांक सिंघवी सचिव व मोहित सिंघवी कोषाध्यक्ष चुने गये। 

दीपेश कोठारी ने बताया कि राउण्ड टेबल इण्डिया देश में स्कूलों में कक्षाओं का निर्माण के लिये पहिचाना जाता है। टेबल इस वर्ष भी जरूरतमंद विद्यालय में कक्षाओं का निर्माण कराया जायेगा।