{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल की साधारण सभा की बैठक आयोजित

उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल-206 की वार्षिक साधारण सभा की बैठक एरिया चेयरमेन प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गर्ई। जिसमें वर्ष 2014-15 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

 

उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल-206 की वार्षिक साधारण सभा की बैठक एरिया चेयरमेन प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गर्ई। जिसमें वर्ष 2014-15 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

बैठक में वर्ष 2014-15 के लिए चेयरमेन के रूप में नितिन गट्टानी, वाइस चेयरमेन सरफराज तोबवाला ,सचिव डॅा. मनु बंसल,एवं कोषाध्यक्ष अनंजय जैन निर्वाचित हुए।

निवर्तमान चेयरमेन दीपक भंसाली ने वर्ष पर्यन्त आयोजित किये गये सेवा कार्यो की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होनें बताया कि गत वर्ष इस क्लब द्वारा शहर में रन उदयपुर रन नामक मेराथन प्रतियोगिता का अभूतपूर्व आयोजन किया गया। इस आयोजन से प्राप्त राशि से बडग़ांव स्थित विद्यानिकेतन विद्यालय में बच्चों के 6 कक्षाकक्षों व टायलेट का निर्माण पूर्ण कराया गया।