विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अजमेर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी
स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का सम्मान किया गया
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर 14 अगस्त को लोगों के संघर्ष एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में गया। इस अवसर पर मण्डल कार्यालय व मण्डल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
अजमेर मंडल के मण्डल कार्यालय, अजमेर, आबू रोड व उदयपुर रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया और उनका सम्मान किया गया । इस दौरान राष्ट्रगान व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी हुई । इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिवारजन और रेलवे अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे। इस स्टेशनों पर “हर घर तिरंगा” थीम पर आधारित सेल्फ़ी पॉइंट भी स्थापित किए गए | अजमेर स्टेशन पर रेलवे व केन्द्रीय सूचना ब्यूरो के संयुक्त तत्वाधान मे प्रदर्शनी लगाई गई।उदयपुर स्टेशन पर लगाई गई प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मेहेंद्र देपाल सहित अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।
विभाजन की विभीषिका दिवस के अवसर पर आबू रोड स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री रामेश्वर दयाल तथा स्वर्गीय श्री रूपचंद जैन के परिजनों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल शेड आबू रोड श्री करणी राम, मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री गौरव राखेचा, सहायक यांत्रिक इंजीनियर आबूरोड श्री जसराम मीणा, डीआरयूसीसी मेंबर श्री सागरमल अग्रवाल, सदस्य रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन श्री बसंत कुमार प्रजापत, कल्याण निरीक्षक श्री बाबूलाल मीणा, वाणिज्य निरीक्षक श्री आर एस खटाना तथा जे ई श्री मनीष कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।