{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सेलिब्रेशन मॉल में मेक्डोनाल्ड के साथ उदयपुरवासियों ने लिया जमकर आनंद

द सेलिब्रेशन मॉल में सैटरडे सप्राइज के तहत शनिवार की शाम उदयपुरवासियों के लिए खास सौगात लिए रही। मौका था मेक्डोनाल्ड में प्रतियोगिता क

 

द सेलिब्रेशन मॉल में सैटरडे सप्राइज के तहत शनिवार की शाम उदयपुरवासियों के लिए खास सौगात लिए रही। मौका था मेक्डोनाल्ड में प्रतियोगिता के साथ ईनामी कूपन जीतने का।

इस दौरान एक मिनिट में कपल्स के साथ अधिक से अधिक फ्रेंच फ्राइज खाने, मेक डी ग्लासेज से पीरामिड बनाने तथा बेलून ट्री बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। शहरवासियों ने इन प्रतियोगिताओं का भरपूर लुत्फ़ उठाया।

प्रतियोगिता में हेमन्त कुमार सुथार, दीप्ती सोनी, विनायक शर्मा एवं श्वेता पाटिल विजेता रहे। विजेताओं को मेक्डोनाल्ड की ओर से पुरस्कृत किया गया।

उदयपुरवासियों के लिए सेलिब्रेशन मॉल हमेशा से त्यौहार, महत्वपूर्ण अवसरों पर इस तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहेगा एवं खास तौर पर प्रत्येक शनिवार सैटरडे सरप्राईज के तहत इस तरह के सरप्राईज आयोजन होगें।