×

कत्थक प्रस्तुति के साथ ‘उदयपुर टेल्स’ सम्पन्न, बाॅलीवुड कलाकार दिव्या दत्ता ने भी सुनायी कहानी

शिल्पग्राम के समीप स्थित पार्क एक्सजोटिका में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव उदयपुर टेल्स में आज ख्यातनाम कत्थक नृत्यांगना संजुक्ता सिन्हा एवं उनके कदम ग्रुप के कत्थक की शानदार समूह प्रस्तुति और बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता द्वारा स्वलिखित कहानी ’स्टोरी आॅफ माई लाइफ-मी एण्ड मां’ के साथ ही यह समारोह सम्पन्न हुआ। आज अंतिम दिन स्टोरी टेलिंग कम्पीटीशन के विजेताओं का पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार पा कर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

 

शिल्पग्राम के समीप स्थित पार्क एक्सजोटिका में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव उदयपुर टेल्स में आज ख्यातनाम कत्थक नृत्यांगना संजुक्ता सिन्हा एवं उनके कदम ग्रुप के कत्थक की शानदार समूह प्रस्तुति और बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता द्वारा स्वलिखित कहानी ’स्टोरी आॅफ माई लाइफ-मी एण्ड मां’ के साथ ही यह समारोह सम्पन्न हुआ। आज अंतिम दिन स्टोरी टेलिंग कम्पीटीशन के विजेताओं का पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार पा कर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

इस अवसर पर शांतनु गुहा रे ने सच्ची कहानी शीलना बोरा मर्डर केस की सुनायी तो सभी अंचभित हो गये कि इस देश में ऐसा भी हो सकता है। राजेश कुमार ने हरिशंकर परसाई द्वारा लिखित कहानी ’एक गौ भक्त से भेंट’, अनंत दयाल, सुभद्रा कामथ एवं अधिरथि ने संगीतमय कहानी ‘द लीजेन्ड आॅफ इला’, सैय्यद साहिल आगा ने अमीर खुसरो की वास्तविक कहानी ’दस्तानगोई’ सुनायी जिसमें यह बताया कि अमीर खुसरो को उनको यह नाम किस प्रकार मिला।

शाश्विता शर्मा ने ख्यातिप्राप्त साहित्यकार एवं लेखक कमलेश्वर की लिखी कहानी ’द स्टोरी’ सुनायी जिसमें सामूहिक बलात्कार की घटना का वर्णन किया गया था, कि किस प्रकार एक पत्रकार गांव में स्टोरी कवर करने जाता है तो उसे इस घटना से दो-चार होना पड़ता है। इसमें यह बताया गया कि किस प्रकार अमीर अधिक अमीर एवं गरीब अधिक गरीब होता चला जा रहा है। योगेश पाण्डे ने भिखारी ठाकुर की लिखी हास्य संगीतमय कहानी ’गब्बर घी चोर का रिश्ता’ की कहानी सुनायी तो सभी दर्शक हंस-हंस के लोटपोट हो गये।

शाम को अंतिम सत्र में फराज़ खान ने अंग्रेजी में लिखित कहानी ’मेक नो मिस्टेक’ की प्रस्तुति दी। केसी.शंकर ने पात्रस बुखारी द्वारा लिखित कहानी ’मरहूम की याद में’ सुनायी तो दर्शक रोमांचित हो गये।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

बाॅलीवुड एक्ट्रस दिव्या दत्ता ने शाम को कहानी स्वलिखित कहानी ’स्टोरी आॅफ माई लाइफ-मी एण्ड मां’ में अपने जीवन से जुड़ी सच्चाई बयां की। अंतिम प्रस्तुति के रूप में कत्थक नृत्यांगना संजुक्ता सिन्हा ने अपने ग्रुप कदम के साथ मिलकर सामूहिक कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी तो दर्शको ने दांतों तले अंगुलिया दबा ली। दर्शकों ने तालियों के साथ उनकी हौंसला अफजाई की।

उदयपुर टेल्स के संस्थापक सलिल भण्डारी एवं सह संस्थापक सुश्मिता सिंघा ने बताया कि इस बार यह तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स स्टोर टेलिंग समारोह गत वर्ष से अधिक कामयाब रहा। संस्था अपने मकसद में कामयाब रही कि दर्शक लुप्त होती जा रही कहानियों को सुनने पुनः इस ओर आये। इस बार कुछ नये कहानीकार काल्पनिक एंव सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां ले कर आयें ताकि दर्शक उनसे कुछ सीख कर अपने जीवन में सकारात्मक बातों को उतार सकें।

तीसरे एवं अंतिम दिन की शुरूआत चिल्ड्रन स्टोरी टेलिंग पुरूस्कार वितरण से हुई। जिसमें केटेगरी प्रथम में सैवी प्रथम, बुरहानुद्दीन लान्छा द्वितीय, रिद्धी झा तृतीय, केटेगरी द्वितीय में शाहन शेख प्रथम, आयुष भोजक द्वितीय, निहारिका सूपे तृतीय, केटेगरी तृतीय में आदित्यसिंह प्रथम, परिक्षित शर्मा द्वितीय, नेन्सी जैन तृतीय, केटेगरी चतुर्थ में इनसिया प्रथम, रीया जोशी द्वितीय, सौम्या जैन तृतीय रही।