×

अयोध्या और सम्मेद शिखर यात्रा के लिए उदयपुर से 1008 यात्री रवाना

इस यात्रा में अयोध्या और श्री सम्मेद शिखर के अलावा काशी विश्वनाथ और उज्जैन के बाबा महाकाल के भी दर्शन कराए जाएंगे
 

उदयपुर से आज सुबह अयोध्या भगवान रामलला के दर्शन के साथ सम्मेद शिखर तक की तीर्थ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में 1008 यात्री सवार है। श्री महावीर युवा संस्थान द्वारा आयोजित इस यात्रा में अयोध्या और श्री सम्मेद शिखर के अलावा काशी विश्वनाथ और उज्जैन के बाबा महाकाल के भी दर्शन कराए जाएंगे।

यात्रा को लेकर जैन समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह यात्रियों के साथ उनके परिजन भी पहुंचे। तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है तो वही हर तीर्थ स्थान के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड तय किए गए हैं।

यात्रा में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी अपने परिवार के साथ मौजूद है तो वही असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सीधे सम्मेद शिखर पहुंचकर यात्रा में शामिल होंगे। तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर परिवार के सदस्यों ने विदाई दी।

इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की गई।