उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल ने वृद्धाश्रम में जरूरत की वस्तुंए दी
उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल की पहल
Aug 29, 2020, 20:25 IST
वृद्धाश्रम में जरूरत की वस्तुंए दी
उदयपुर। लेडिज सर्कल इंडिया के वर्ष पर्यन्त चलने वाले इच वन एडोप्ट वन प्रोजेक्ट केे तहत उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल-171 की सदस्याओं ने वृद्धाश्रम में उनकी देखभाल करने की पहल प्रारम्भ की है।
चेयरमेन नेहा टाया ने बताया कि सर्कलर मयूरी मेहता, तबस्सुम सैफी पठान, अदिती ढढ्ढा, नेन्सी ने एक वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के लिये दस हजार रूपयें कीमत के सैनिटाइजर स्टैंड, सैनिटाइजर, ग्रॉसरी, मास्क, स्टेशनरी जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की।
सर्किल ने इस वर्ष यह निश्चय किया है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हुए अपने वरिष्ठ लोगों के जीवन में सुधार और उत्थान करेंगे। इस अवसर पर सर्कलर अनीशा सोमानी, श्वेता दुबे भी मौजूद थी।