{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर यूनाइटेड लेडीज सर्कल इण्डिया की कार्यकारिणी घोषित

 
नेहा टाया चेयरंपर्सन तबस्सुम सैफी पठान सचिव बनीं

उदयपुर। उदयपुर यूनाइटेड लेडीज सर्कल इण्डिया-171 की वर्ष 2020-21 की आयोजित की गई वार्षिक बैठक में नेहा टाया चेयरपर्सन, अंकिता सिंघवी वाइस चेयरपर्सन, तबस्सुम सैफी पठान सचिव व अदिति ढ्ढ्ढा कोषाध्यक्ष चुने गये। निवर्तमान चेयरपर्सन जहाबिया मुस्तफा चुने गये।

नेहा टाया ने बताया कि लेडीज सर्कल इण्डिया देश में स्कूलों में कक्षाओं का निर्माण के लिये पहिचाना जाता है। उदयपुर यूनाइटेड लेडीज सर्कल -171 इस वर्ष स्कूल व ओल्डएज होम को सेवा प्रदान करेंगे।