×

दिन का पारा गिरकर 41.2 डिग्री और रात का पारा 30 डिग्री रिकॉर्ड हुआ

आगामी 2 दिनों में अभी लू से राहत रह सकती है

 

बीते एक पखवाड़े से राजस्थान में रेकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, जिससे आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। राजस्थान में पारा अब तक नए कीर्तिमान बना चुका है और पारे की बढ़ती रफ्तार पर थोड़ेे ब्रेक लगने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मंगलवार को सुबह से शहर में अच्छी धूप खिली और हवाओं का भी जोर रहा। दिनभर 25-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। बीते 24 घंटों में दिन का पारा 1.3 डिग्री गिरकर 38.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रात के पारे में चार दिन बाद फिर से बढ़ोतरी हुई।

न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री बढ़कर 26.8 डिग्री पहुंचा जो कि औसत से 0.4 डिग्री पर पहुंच गया। डबोक में भी पारे का यही ट्रेंड रहा। दिन का पारा 0.5 डिग्री गिरकर 41.2 डिग्री और रात का पारा 2.6 डिग्री बढ़कर 30 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने से मौसम साफ हुआ और बादल छटे। इस कारण रात के पारे में बढ़ोतरी हुई। आगामी 2 दिनों में अभी लू से राहत रह सकती है। इसके बाद फिर से तेज गर्मी का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह प्री-मानसून बारिश के आसार नहीं है।