हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर उदयपुर युथ ब्रिगेड ने निकाला विशाल मशाल जुलूस
हाई कोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर पिछले 28 दिनों से चल क्रमिक अनशन के 29 वे दिन उदयपुर युथ ब्रिगेड ब्रिगेट के अध्यक्ष नौशाद अली के नेतृत्व में युवाओं ने हाई कोेर्ट बैंच की स्थापना लेकर सोमवार को कोर्ट चैराहे से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस कोर्ट चौराहे से प्रारंभ होकर देहलीगेट, बापूबाजार, सुरजपोल होता हुआ कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ जहाँ सभा का आयोजन किया गया और सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
हाई कोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर पिछले 28 दिनों से चल क्रमिक अनशन के 29 वे दिन उदयपुर युथ ब्रिगेड ब्रिगेट के अध्यक्ष नौशाद अली के नेतृत्व में युवाओं ने हाई कोेर्ट बैंच की स्थापना लेकर सोमवार को कोर्ट चैराहे से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया।
मशाल जुलूस कोर्ट चौराहे से प्रारंभ होकर देहलीगेट, बापूबाजार, सुरजपोल होता हुआ कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ जहाँ सभा का आयोजन किया गया और सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, महासचिव चेतनपुरी गोस्वामी, शांतिलाल चपलोत, राव रतन सिंह, उदयपुर युथ ब्रिगेड के नौशाद अली, बजरंग सेना मेवाड के कमलेन्द्र सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल, महेन्द्र नागदा, शांतिलाल पामेचा, मंजु हाडा, कृष्णकांत कुमावत सहित एडवोकेट, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।