उदयपुर के युवाओं ने हरिद्वार में गंगा घाट पर की सफाई
श्रद्धालुओं को दिया प्लास्टिक मुक्त गंगा तट का संदेश
राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर के सदस्यों का दल पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुँचा। दल के सदस्यों ने हर की पौड़ी पर गंगा घाट पर जगह जगह पॉलीथिन, प्लास्टिक बिखरे नजर आयी। इस पर इस दल में शामिल सभी सदस्यों ने हाथों हाथ घाट की सफाई का काम शुरू किया।
राजस्थान समाज सेवा संस्थान के सदस्य बृजेश शर्मा ने बताया कि संस्थान सदस्य ललित सुथार, चिरंजीव शर्मा, चेतन व्यास, कौशल शर्मा, लवेश व्यास, देवेंद्र शर्मा और मयंक व्यास ने गंगा घाट पर सफाई अभियान में सक्रियता निभाई। सदस्यों ने गंगा घाट पर जगह-जगह बिखरी पॉलीथिन और अनुपयोगी प्लाटिक की चटाइयों को एकत्र कर उनको डस्टबिन में ले जाकर डाला।
खासबात है कि गंगाघाट में संस्थान की पहल देख अन्य लोग भी साथ जुड़ गए और राजस्थान समाज सेवा संस्थान के सदस्यों की इस पहल की सराहना की। गंगा घाट पर मौजूद कुछ अन्य धर्म प्रेमियों ने भी पर्यावरण प्रेमियों ने भी इस सफाई अभियान में हाथ बटाया।