उदयपुर-कोटा-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 26 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2019 तक
उदयपुर 24 अक्टूबर 2019। रेलवे प्रशासन दीपावली पर्व व सर्दियों के अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-कोटा-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन 26 अक्टूबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक चलाई जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 09679, उदयपुर-कोटा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.10.19 से 31.12.19 तक (67 ट्रिप) संचालित करेगा। उक्त ट्रैन उदयपुर से 06.40 बजे रवाना होकर 12.00 बजे कोटा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, कोटा-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.10.19 से 31.12.19 तक (67 ट्रिप) कोटा से 13.00 बजे रवाना होकर को 18.40 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।
उदयपुर कोटा उदयपुर स्पेशल ट्रैन संख्या 09679 उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 06.40 बजे शुरू होकर, राणाप्रताप स्टेशन से 06.51 बजे, मावली से 07.37 बजे, कपासन से 08.05, चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) से 09.05 बजे, मांडलगढ़ से 09.52 बजे, बूंदी से 10.50 से रवाना होकर दिन में 12.00 कोटा पहुंचेगी।
इसी प्रकार कोटा से उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रैन संख्या 09680 कोटा से दोपहर 1 बजे यानि 13.00 बजे, बूंदी से 13.35, मांडलगढ़ से 14.37 बजे, चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) से 16.05 बजे, कपासन से 17.02 बजे, मावली से 17.40 बजे, राणाप्रतापनगर से 18.24 से रवाना होकर 18.40 को उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 फर्स्ट क्लास मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 05 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बें होगें।