×

उदयसागर के दोनों गेट 1-1 फिट खोले गए

करीब साढ़े बाइस फीट के होने के चलते अब एक एक फ़ीट दोनो गेट खोल दिए गए

 

उदयपुर 8 जुलाई 2023 । ज़िले में पिछले दिनों हो रही लगातार बारिश है नदी नाले और तालाब भी ओवरफ्लो हो रहे हैं वही पिछोला के ओवरफ्लो होने के बाद पानी काफी तेजी से उदय सागर में पहुंच रहा है और उदय सागर में पानी की आवक अधिक होने के कारण एक एक फीट गेट खोल दिए गए हैं। 

आपको बता दें कि सीसारमा से पानी की आवक तेज होने के कारण पिछोला के गेट खोले गए और अब उदयसागर में भी पानी की आवक काफी तेज हो गई है।  जिससे करीब साढ़े बाइस फीट के होने के चलते अब एक एक फ़ीट दोनो गेट खोल दिए गए। 

वही गेट खोलने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारी सहित बिछड़ी उपसरपंच लोकेश पालीवाल संजय टांक सहित कई लोग मौजूद थे।