×

पेयजल आपूर्ति योजनाओ को लेकर यूआईटी की PHED अधिकारियो के साथ बैठक 

विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

 

बैठक सचिव, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।

उदयपुर।  न्यास योजनाओं मे पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक सचिव, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।

विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं की प्रगति निम्नानुसार है

मेगा आवास योजना बेड़वास में PHED द्वारा जल स्त्रोत हेतु 7 नलकूप विकसित किये गये है एवं स्वच्छ जलाशय व पाईपालाईन हेतु कार्यादेश जारी कर दिया गया है । वर्तमान में कार्य प्रगतिरत है। मेगा आवास योजना में शीघ्र ही पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा।

अफोर्डेबल हाउसिंग योजना सातोड़ी मगरी में जल स्त्रोत हेतु 3 नलकूप विकसित किये जा चुके है एवं स्वच्छ जलाशय के निर्माण व राईजिंग मेन पाईपलाईन हेतु कार्यादेश दिनांक 01-01-2021 को जारी कर दिया गया है तथा सितम्बर 2021 तक पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा।

नकोड़ा नगर एवं अन्य रूपान्तरित आवासीय काॅलोनियों में पेयजल व्यवस्था के लिए जल स्त्रोत विकसित करने हेतु 25 लाख रू. न्यास द्वारा PHED को उपलब्ध कराये गये है एवं 5 नलकूप खोदे गये जिसमें 3 नलकूप सफल रहे तथा 2 नलकूप असफल होने से PHED द्वारा 2 नलकूल अतिरिक्त खोदने हेतु कार्यादेश जारी कर दिया गया है एवं इसी माह में नलकूप विकसित कर पेयजल आपूर्ति योजना दिनांक 31-01-2021 को न्यास को उपलब्ध कराई जायेगी। तद्नुसार इस क्षेत्र में पेयजल हेतु अग्रिम कार्यवाही संपन्न की जायेगी।

राजस्व ग्राम बड़ी, लियो का गुडा इत्यादि क्षेत्र में PHED द्वारा पेयजल आपूर्ति कराने का कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है तथा मार्च, 2021 तक इन क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति करा दी जायेगी।