{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एनकाउंटर में आने का न्यौता स्वीकारा केन्द्रीय खेल मंत्री राठौड़ ने

इंडियन रेसलिंग एंटरटेनमेंट की ओर से खेलगांव में 24 फरवरी को राजस्थान में पहली बार होने वाली लाइव रेसलिंग के उद्घाटन समारोह में आने का न्यौता केन्द्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने स्वीकार कर लिया है।

 

इंडियन रेसलिंग एंटरटेनमेंट की ओर से खेलगांव में 24 फरवरी को राजस्थान में पहली बार होने वाली लाइव रेसलिंग के उद्घाटन समारोह में आने का न्यौता केन्द्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने स्वीकार कर लिया है।

शुक्रवार को नई दिल्ली में श्री राठौड़ को निमंत्रण देने गए खली सहित आयोजकों को राठौड़ ने कहा कि यदि अन्य कोई आवश्यक कार्य नहीं हुआ तो वे निश्चय ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने उदयपुर आएंगे। इसके बाद राठौड़ ने राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने और विशेषकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर के इस तरह के आयोजन होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में आगे आने की जरूरत है।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के सान्निध्य में खली के नेतृत्व में आयोजकों अर्जुन पालीवाल, तुषार मेहता, अशोक शर्मा आदि ने श्री राठौड़ को निमंत्रण पत्र दिया।

खेल मंत्री ने खली से कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी ली और राजस्थान में प्रथम बार होने जा रहे इस तरह के कार्यक्रम के बारे में प्रशन्नता जाहिर की।उन्होंने कहां की इस तरह के आयेजन से रेसलिंग की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा और भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि उदयपुर में 24 फरवरी को लाइव रेसलिंग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें विदेशों से प्रथम बार रेसलर शिरकत करेंगे। खेलगावँ में आयोजित इस आयोजन में इंडियन स्टार द ग्रेट खली और विदेशी फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। इंडियन रेसलिंग एंटरटेनमेंट आईडब्ल्यूई और कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट सीडब्ल्यूई के साझे मे होने वाले आयोजन के बारे में सीडब्ल्यूई के द ग्रेट खली ने बताया कि राजस्थान मेे ऐसी फाईट पहली बार होने जा रही है, जिसमें दुनिया के जाने माने फाईटर्स और इंडियन फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। आजतक जो फाइट टेलीविजन के माध्यम से देखी जाती थी उसको लाइव प्रदर्शित किया जायेगा। खली ने बताया कि इससे पहले उन्होने हरियाण, पंजाब, देहरादून मे भी फाईटिंग के इस तरह के आयोजन करवाएं है। राजस्थान में इस तरह का यह पहला आयोजन है जो उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।
6 घंटे में होंगी 20 से अधिक फाइट
खली ने बताया कि 6 घंटे के इस शो में 20 से 25 फाइट आयोजित की जाएगी। इसमें विदेशी पहलवानों के अलावा उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे रेसलर भी शामिल होंगे। विदेशी पहलवानों में राय बेक, रैम स्टीरियो, ब्रोडी स्ट्रील, महिला फाईटर्स केटी फॉब्स, संतना ग्रडिट सहितकई बड़े नाम शामिल हैं । जो आयोजन में हिस्सा लेंगे। इसी तरह भारत में पहली बार विदेशी फीमेल रेसलर जिन्हें एंटरटेनमेंट रेसलिंग में दीवा कहा जाता है, वो भी अपने जलवे बिखेरेंगी।
रेसलिंग के इस मेघा इवेंट के मुख्य आयोजक एएक्सएल स्पोर्ट्सटेनमेंट्स इंडिया के चैयरमेन अर्जुन पालीवाल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। लाइव रेसलिंग को लेकर प्रदेश वासियों में खासा उत्साह है। आयोजन के लिए महाराण प्रताप खेलगांव परिसर मे इन्टरनेशनल स्तर की रिंग बनवाई जायेगी, जो विदेश से आयातित होगी।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए मुंबई से सैंकड़ो कारीगरों की टीम स्टेज बनाने के लिए उदयपुर आएगी। उसके साथ ही कई विदेशी और देशी मेहमान भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। आयोजक संदीप पालीवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से प्रदेश में रेसलिंग की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा। प्रदेश में उदयपुर के बाद जयपुर में भी इस तरह का आयोजन करने की योजना है।
खली खुद उतरेंगे रिंग में
खली ने बताया कि मुझे तो रिंग में उतरना ही होगा क्योंकि कप्तान पीछे नहीं रह सकता। खली ने कहा कि वह भी विदेशी रेसलर के साथ दो दो हाथ करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा उदयपुर
राजस्थान में प्रथम बार उदयपुर में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में विश्व के कई देशों से रेसलर भाग लेंगे। और रिंग में दांव लगाएंगे। कार्यक्रम का टीवी और यू ट्यूब चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जायेगा। जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर का नाम रोशन होगा।
50 हजार दर्शकों की होगी व्यव्यस्था
कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग एक साथ बैठ का लाइव फाइट का आनन्द उठा सकेंगे। उनके लिए बैठने की वातानुकूलित व्यवस्थाएं की जायेगी।