×

Jio  से कर सकेगें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल

Jio ने नए साल में IUC खत्म करने के साथ, चार बेस्ड प्री-पेड प्लान

 

Jio के ग्राहक 1 जनवरी से 2021 से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेगें

रिलांयस Jio ने नए वर्ष के आगाज़ में अपने ग्राहको के लिए ऑफर लॉन्च किया है। अब फिर से Jio के ग्राहक 1 जनवरी से 2021 से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेगें।

आपको बता दे कि पहले Jio से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए प्रत्येक प्लान के साथ कुछ इंटर कनेक्टेड चार्ज IUC मिनट्स मिलते थे । लेकिन अब Jio ने सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सेवा शुरु कर दी है। Jio ने नए साल में IUC खत्म करने के साथ ही अपने चार बेस्ड प्री-पेड प्लान के बारे में बताया है जिनमें 129रु, 149रु, 199रु, 555रु, के प्लान शामिल है।

इन प्लान की वैधता 28 दिन, 24 दिन, 28 दिन और 84 दिन है। इन प्लान के फायदे यह है कि 129 रुपए वाले प्लान में अनलिमेटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा मिलेगा