×

हजरत गंज शहीदा बाबा का 75वां उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न

तुमको पाया है जमाने से किनारा करके या गंज शहीदा सरकार...

 

उदयपुर 22 दिसंबर 2023 । शहर के अम्बावगढ स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के चल रहे तीन दिवसीय 75वें उर्स का समापन शुक्रवार बाद नमाज अस्र कुल की रस्म के साथ हुआ।

मोहसिन हैदर ने बताया कि इस वर्ष हजरत गंज शहीदा बाबा का 75वां उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उर्स के चलते आस्ताना-ए-आलिया पर दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई, जावेद खान, नफीस खान, इरफान खान छन्नू, युसूफ खान, शौकत हुसैन, इंतखाब आलम, साहिल शेख, बिलाल खान, अरबाज खान, मोहम्मद रईस,  समदानी, शादाब रजा, हाजी परवेज, मस्तान बाबा ट्रस्ट के सज्जाद साबरी व कमेटी मेंबरान, शहर भर के बाबा को चाहने वाले हिंदू, मुस्लिम व सभी समाज से लोगों ने फुल, माला, इत्र, चादर शरीफ पेश की गई। दरगाह कमेटी की ओर से जायरिनों के लिए तीनों दिन लंगर का आयोजन किया गया। मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदों द्वारा दूध-दलिया का तबर्रूक वितरण किया गया। 

दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई व सेक्रेट्री जावेद खान ने बताया कि शुक्रवार बाद नमाजे जुम्आ दरगाह के दस्तारबंद कव्वाल रफीक मस्ताना वारसी व मस्ताना अख़लाक़ सुल्तानी  ने "जब आए मुश्किल तो आगे बढ़कर लगाओ नारा अली का, मदद मिलेगी वहीं यकीनन लगाओ नारा मेरे अली का..., तुमको पाया है जमाने से किनारा करके, तुम बदल देते हो किस्मत को इशारा करके..., छाई है रहमत की घटाएं अब्र करम के छाए गंज शहीदा दूल्हा बने..., नसीबा खोल दे मेरा मदद कर गंज शाहिदा, कहीं मैं मर ना जाऊ मदद कर गंज शाहिदा.... पढ़ा। 

वहीं यूपी रामपुर के दरबारी कव्वाल सूफी जावेद रामपुरी ने पुकारो पुकारो मेरे मौला को पुकारो..., पकड़ लो पीर का दामन जो होगा देखा जाएगा... ए हिंदल वली ख्वाजा तेरा सहारा है... सहित कई कलाम पेश कर समाईन की दाद हासिल की। कव्वाली के अंतिम दौर में रंग व सलातो सलाम पढ़ा गया व फातिहा-ख्वानी मौलाना बाबुल हुसैन ने की। मुल्क में अमन-चैन, मुल्क की तरक्की के लिए, आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की गई।