उदयपुर वूमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से दीपावली मिलन समारोह आयोजित
उदयपुर वूमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की ओर से भैरव बाग में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया
चेम्बर के सदस्यों की पारिवारिक उपस्थिति प्रशंसनीय रही
उदयपुर 10 नवम्बर। उदयपुर वूमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की ओर से भैरव बाग में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया।
अध्यक्ष डॉ.नीता मेहता ने बताया कि समारोह में डॉ.ममता धुपिया, संजय गिरी, विधि मेहता ने अपनी मधुर आवाज़ मे समा बांधा, जिनका बेला कारवां, नेहा पालीवाल, ओशिन कावडिया, वत्सल लड्डा, कृष्णम लड्डा ने साथ दिया। सचिव टीना सोनी ने सभी सदस्यों को दीपावली उपहार दिए।
कार्यक्रम में 5 लक्की ड्रा विजेता नेहा पालीवाल, डॉ ममता धुपिया, डॉ सीमा पारिख, डॉ नीता मेहता, कुमुद गहलोत रहे। इस अवसर पर मीनु कुम्भट, ज्योतसना मिण्डा, प्रियंका चपलोत, अर्चना शक्तावत, ईशा गुप्ता, श्वेता चौधरी, डॉ अंजु गिरी, भावना कावडिया आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक रेखा रानी जैन एवं डॉ ममता धुपिया रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ चित्रा लड्डा ने किया। चेम्बर के सदस्यों की पारिवारिक उपस्थिति प्रशंसनीय रही।