×

जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिज़न के तत्वावधान में तीसरे दिन भी टीकाकरण

7 केन्द्रों पर 865 को लगे कोरोना टीके

 

45 वर्ष से अधिक उम्र के युवा आगे आ कर स्वप्रेरित होकर टीके लगवाने आये

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिज़न द्वारा शहर में कोरोना टीके लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज तीसरे दिन 7 केन्द्रों पर 856 लोगों को कोरोना टीक लगाये गये।

रिज़न के चेयरमैन मोहन बोहरा ने बताया कि आज 7 केन्द्र संचालित किये गये। जिस पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के युवा आगे आ कर स्वप्रेरित होकर टीके लगवाने आये। युवाओं ने बताया कि जब सरकार, प्रशासन, स्वंय सेवी संस्थायें व समाज मिलकर शहर में कोरोना रोकथाम के लिये इतने प्रयास कर रहे है तो उनका भी कर्तव्य है कि वे टीके लगवाकर इस बीमारी को यहीं रोकने का प्रयास करें। 

इलेक्ट चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि ग्रुप के सचिव सुभाष मेहता, पीआरओ प्रशासन आलेाक पगारिया के नेतृत्व में सभी सदस्य इस अभियान को आन्दोलन का रूप देने के लिये अपने-अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक युवाओं का पता लगाकर उन्हें टीके लगवानें हेतु प्रेरित कर रहे है ताकि शहर से शीघ्र ही कोरोना की रोकथाम हो सकें। इस अवसर पर आशीष हरकावत सहित अनेक सदस्य सहयोग कर रहे है।