×

पल्टन मस्जिद में आयोजित शिविर में लगे 592 लोगों को टीके

रविवार को शहर के चेटक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में मुस्लिम महासंघ की ओर से टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया

 

टीकाकरण के लिये लोगो मे उत्साह देखा गया। सुबह 10 बजे शुरू होने वाले कैम्प में सवेरे 7 बजे से ही लोगो का आना चालू हो गया 2 से 3 हजार लोग टीका लगवाने पहुँचे। आयोजको से स्थिति नही सम्भलने पर हाथीपोल थाने से सहायता के लिये पुलिस बुलानी पड़ी तत्पश्चात काँस्टेबल निसार अहमद ने स्थिति संभाली।

उदयपुर 4 जुलाई 2021। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हेतु सबसे कारागार हथियार वैक्सीनेशन हेतु  सभी लोग अब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। सामाजिक एवं धार्मिक संगठन भी समाज के लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण करवा सुरक्षा चक्र को मजबूत कर रहे हैं। 

इसी के तहत रविवार को शहर के चेटक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में मुस्लिम महासंघ की ओर से टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया इस दौरान संघ के पदाधिकारियों समेत शिविर प्रभारी डॉ अंशुल मठ्ठा (डी.टी.ओ.) टीकाकरण टीम के साथ मौजूद रहे।

डॉ अंशुल मट्ठा ने बताया कि मुस्लिम महासंघ द्वारा समाज के लोगों के वैक्सीनेशन हेतु मस्जिद परिसर में शिविर आयोजित करवाने हेतु आग्रह किया गया था जिसके लिए पल्टन मस्जिद में आज टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें लगाई गई थी। सुबह से ही लोगों में वैक्सीनेशन के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 

आज आयोजित किए गए इस शिविर में कुल 592 लोगों को टीका लगाया गया जो कि मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित किसी भी शिविर में एक दिन में किये गए टीकाकरण में सर्वाधिक रिकॉर्ड रहा।

टीकाकरण के लिये लोगो मे उत्साह देखा गया। सुबह 10 बजे शुरू होने वाले कैम्प में सवेरे 7 बजे से ही लोगो का आना चालू हो गया 2 से 3 हजार लोग टीका लगवाने पहुँचे। आयोजको से स्थिति नही सम्भलने पर हाथीपोल थाने से सहायता के लिये पुलिस बुलानी पड़ी तत्पश्चात काँस्टेबल निसार अहमद ने स्थिति संभाली। कांग्रेस के विवेक कटारा ने कैम्प में आ कर सुविधाओ की जानकारी ली एवम आयोजक मुस्लिम महासंघ के समाज व देश हित के कार्यो की प्रशंसा की।  

इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बख्श, राष्ट्रीय सचिव केआर सिद्दकी, प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शफ़ी मेकेनिक, शफ़ी इंजीनियर, प्रदेश सयोजक जुबैर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश अली, इब्राहिम खैरादी, अहमद हुसैन इंजीनियर, सम्भागीय अध्यक्ष तौकीर रजा, सम्भागीय प्रभारी माजिद खान, सम्भागीय उपाध्यक्ष शादाब खान, सम्भागीय सचिव अनीस अहमद, जिला अध्यक्ष मुजीबुद्दीन खान, जिला सचिव तौसीफ कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष मुराद खान, मोहसिन खान, नासिर मंसूरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।