उदयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव ने सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण
राज्य सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह तैयार-वैभव गालरिया
आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट सहित दूसरी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम किया जा रहा है
उदयपुर में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया ने मंगलवार को सरकारी अस्पतालों का दौरा किया। गालरिया ने एमबी अस्पताल में एसएसबी ब्लॉक में आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं का फीडबैक जाना। उन्होंने आगामी दिनों में प्रस्तावित कार्यों का भी जायजा लेकर हॉस्पिटल स्टाफ से भी चर्चा की। गालरिया एमबी अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल और अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन की मौजूदगी में उन्होंने बाल चिकित्सालय और एसएसबी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए लगाई गई मशीनरी को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह तैयार है। जल्द ही आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट सहित दूसरी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम किया जा रहा है।