{"vars":{"id": "74416:2859"}}

28वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम

स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा 2500 दुपहिया वाहनों पर सही ढंग से वाहन पार्किंग करने एवं पंजीयन नवीनीकरण हेतु नोटिस चस्पा किये गये।प्रवर्तन उड़नदस्तों द्वारा बिना फिटनेस के 26 वाहनों के चालान बनाकर फिटनेस निरस्त की गई। 150 टेक्ट्रर ट्रोलियों पर 1500 रिफ्लेक्टर्स चस्पा किये गये। 138 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई।

 

28वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा विषय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन दिनांक 03.02.2017 (शुक्रवार) समय सुबह 11:00 बजे स्थान आलोक सीनियर सैकेण्डरी स्कुूल, हिरण मगरी, सेक्टर 11, उदयपुर में किया जायेगा। इस गोष्ठी में जिले के विभिन्न स्कूलों के 25 से अधिक स्टूडेंट्स अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। भाग लेने वाले सभी वक्ताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम के सुत्रधार रचनाकार कवि इकबाल हुसैन इकबाल रहेंगे। इस कार्यक्रम का संयोजन आलोक शिक्षण संस्थान एवं मेवाड़ सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किया जायेगा।

स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा 2500 दुपहिया वाहनों पर सही ढंग से वाहन पार्किंग करने एवं पंजीयन नवीनीकरण हेतु नोटिस चस्पा किये गये।प्रवर्तन उड़नदस्तों द्वारा बिना फिटनेस के 26 वाहनों के चालान बनाकर फिटनेस निरस्त की गई। 150 टेक्ट्रर ट्रोलियों पर 1500 रिफ्लेक्टर्स चस्पा किये गये। 138 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई।