28वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम
स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा 2500 दुपहिया वाहनों पर सही ढंग से वाहन पार्किंग करने एवं पंजीयन नवीनीकरण हेतु नोटिस चस्पा किये गये।प्रवर्तन उड़नदस्तों द्वारा बिना फिटनेस के 26 वाहनों के चालान बनाकर फिटनेस निरस्त की गई। 150 टेक्ट्रर ट्रोलियों पर 1500 रिफ्लेक्टर्स चस्पा किये गये। 138 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई।
स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा 2500 दुपहिया वाहनों पर सही ढंग से वाहन पार्किंग करने एवं पंजीयन नवीनीकरण हेतु नोटिस चस्पा किये गये।प्रवर्तन उड़नदस्तों द्वारा बिना फिटनेस के 26 वाहनों के चालान बनाकर फिटनेस निरस्त की गई। 150 टेक्ट्रर ट्रोलियों पर 1500 रिफ्लेक्टर्स चस्पा किये गये। 138 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई।