{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विद्यापीठ: आरोग्य प्रदाता भगवान धन्वन्तरि की जयंति मनाई

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद प्रकोष्ठ विभाग में मंगलवार को धन्वन्तरी एवं लक्ष्मी जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा द्वारा की गई।

 

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आयुर्वेद प्रकोष्ठ विभाग में मंगलवार को धन्वन्तरी एवं लक्ष्मी जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा द्वारा की गई।

इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा धन्वन्तरी की पूजा एवं उनका स्मरण मात्र से ही समस्त रोगों का नाश हो जाता है। उन्होंने कहा कि संस्कृत ग्रंथों के सम्पादन का कार्य तेजी से होना चाहिए पाश्चात्य विद्वान हमारे ग्रंथों का सतही ज्ञान प्राप्त कर पेटेंट करवा लेते है जबकि हमारी विरासत पर हमारा ही स्वतत्व हो।

इस अवसर पर डॉ. हेमशंकर दाधीच, भगवती लाल सोनी, राजेन्द्र वर्मा, कृष्णकांत नाहर, घनश्याम सिंह भीण्डर, जितेन्द्र सिंह चौहान, ओम पारीख, उमराव सिंह चौहान, चन्द्रेश छतलानी, महेन्द्र मेघवाल, गणपत पालीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।