×

अमेरिका के राजदूत का सिटी पेलेस, उदयपुर में भ्रमण

22 मार्च 2019, उदयपुर संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत, हिज एक्सलेन्सी केनेथ आई जस्टर ने आज सिटी पेलेस उदयपुर का भ्रमण किया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के संग्रहालय की क्यूरेटर नीरजा पौद्दार ने उनका स्वागत कर संग्रहालय का भ्रमण करवाया।

 

22 मार्च 2019, उदयपुर संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत, हिज एक्सलेन्सी केनेथ आई जस्टर ने आज सिटी पेलेस उदयपुर का भ्रमण किया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के संग्रहालय की क्यूरेटर नीरजा पौद्दार ने उनका स्वागत कर संग्रहालय का भ्रमण करवाया।

भ्रमण के दौरान अमेरिका के राजदूत ने यहाँ के ऐतिहासिक स्थलों की प्रशंसा की तथा संग्रहालय की गैलेरियों में प्रदर्शित ऐतिहासिक महत्व की सम्पदाओं व उनके रख-रखाव की सराहना की। आपने सिटी पेलेस के मर्दाना व जनाना महलों का अवलोकन किया, जहाँ वे ज़नाना महल की सिल्वर गैलेरी व फोटो गैलेरी कोे देख अभिभूत हुए बिना न रह सके।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur