×

'वॉकथॉन: ए वॉक अगेंस्ट एड्स'

गीतांजली का जागरूकता अभियान
 
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स और एचआईवी संचरण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए दिनांक 1 दिसम्बर 2019 को फतेह सागर झील के पास 'वॉकथॉन: ए वॉक अगेंस्ट एड्स' का आयोजन किया गया। 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स और एचआईवी संचरण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए दिनांक 1 दिसम्बर 2019 को फतेह सागर झील के पास 'वॉकथॉन: ए वॉक अगेंस्ट एड्स' का आयोजन किया गया। 

इंटर्न, एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग छात्रों और कई अन्य डॉक्टरों ने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित, डीन जीएमसीएच डॉ. एफ. एस. मेहता और गीतांजली अस्पताल के सीईओ प्रतीम तम्बोली के साथ वॉकथॉन में भाग लिया। 

कम्युनिटी मेडिसिन की फैकल्टी मेंबर्स डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. मेधा माथुर, डॉ .अंजना वर्मा, डॉ. योगेश सिंघल और डॉ ज्योति जैन भी वॉक में शामिल रहे।