भव्य भारत सेना द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन
51 यूनिट रक्तसंग्रह
Jan 10, 2021, 20:59 IST
सेक्टर 14 स्थित काली कल्याण धाम प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
उदयपुर। भव्य भारत सेना व भव्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा सेक्टर 14 स्थित काली कल्याण धाम प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भव्य भारत सेना के संथापक व सेना प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह रावल ने बताया कोरोना त्रासदी में रक्त की बढ़ती कमी को महसूस करते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। भव्य भारत सेना के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह रावल ने बताया कि कार्यक्रम में रक्तवीरो द्वारा 51 यूनिट रक्त दान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व प्रधान गिर्वा, तख्त सिंह, सेशन कोर्ट अधिवक्ता अमृत मेनारिया, पार्षद संतोष मेनारिया, महानगर सेना प्रमुख धीरज बोड़ा, मोहन गुर्जर, काली कल्याण धाम के गादीपति हेमंत जोशी मौजूद थे।