×

उदयपुर स्ट्रीट फॉर पीपल डिजाइन कॉम्पिटिशन में हुई वॉकिंग ऑडिट

पहाड़ी बस स्टैण्ड को फ्लेगशिप तथा इंद्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती को नेबरहूड पाइलट साइट में लिया गया है।

 
प्रतियोगिता में 82 प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए। 

उदयपुर, 6 जनवरी। उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उदयपुर स्ट्रीट फॉर पीपल डिजाइन कॉम्पिटिशन में वॉकिंग ऑडिट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 82 प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए। 

रजिस्ट्रेशन के पश्चात वॉकिंग ऑडिट का आयोजन किया गया, जिसमे प्रतिभागियों को दो चरणों मे बुलाकर मौका मुआयना किया गया तथा साइट्स से संबंधित सूचना दी गई एवं उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अपेक्षाएं प्रतिभागियों के बीच रखी गई। इन साइट्स एवं प्रतियोगिता से जुड़े सवालों का जवाब उप नगर नियोजक अपूर्वा पाराशर ने दिया एवं इस दौरान साइट्स अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा, प्लानर भूपेंद्र सलोदिया एवं स्मार्ट सिटी के इंजीनियर मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में सडक को सुरक्षित, स्वस्थ एवं सुखद सार्वजनिक स्थल बनाने के लिये वास्तुकला अरबन डिजाइनिंग प्लानिंग के क्षेत्र से संबंध रखने वाले सभी प्रोफेशनल्स, विद्यार्थियों व आम जन से सृजनात्मक विचार प्राप्त करने के लिये रजिस्ट्रेशन लिये गए थे। 

यह प्रतियोगिता स्मार्ट सिटी मिशन, आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय, भारत सरकार का भारत के शहरों की सड़क को वॉकिंग फेंडली बनाने की एक पहल है। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों फ्लेगशिप एवं नेबरहूड पाइलट साइट में विभाजित है, जिसके अंतर्गत पहाड़ी बस स्टैण्ड को फ्लेगशिप तथा इंद्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती को नेबरहूड पाइलट साइट में लिया गया है।