×

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वाटर एटीएम का उद्घाटन

बिछड़ी व जिंक स्मेल्टर पंचायत में 3 हजार से अधिक ग्रामीणों को उपलब्ध हो रहा शुद्ध पेयजल

 

7 वाटर एटीएम पाॅइंटस का उद्घाटन विधायक धर्मनारायण जोशी ने किया। 

हिंदुस्तान जिंक सदैव अपने कार्यक्षेत्र के आस पास सामुदाय एवं ग्रामीण विकास हेतु आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसी क्रम में उदयपुर शहर के निकट बिछड़ी व जिंक स्मेल्टर पंचायत के जिंक स्मेल्टर, हेजलाई, गमेती बस्ती सिंहाडा, उदयसागर चौराहा, चंगेड़ी, नोहरा एवं गोवला में शनिवार को हिन्दुस्तान जिंक द्वारा टोयम कंपनी के साझे से समुदायिक शुद्ध पेयजल परियोजना के तहत लगाएं गए 7 वाटर एटीएम पाॅइंटस का उद्घाटन विधायक धर्मनारायण जोशी ने किया। 

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर प्रमुख अनुपम निधि, देबारी निदेशक लीलाधर पाटीदार, देबारी के हेड-ऑपरेशन्स अमीत वाही, देेबारी के हेड-सिक्यूरिटी विजय पारीक ने भी एटीएम का अवलोकन किया।