×

मदार नहर से फतहसागर में पानी की आवक

मदार से पानी की आवक के चलते फतहसागर झील का जलस्तर 11 फिट 6 इंच से बढ़कर 13 फिट पहुँच गया।

 

उदयपुर 28 नवंबर 2023। ज़िले में लगातार पिछले दो दिन रविवार सोमवार को बरसात के चलते केचमेंट से पानी की अच्छी आवक के बाद रविवार रात को थूर की पाल पर चादर चल गई। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर शहर में 27 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि गोगुन्दा में 55 मिलीमीटर वर्ष रिकॉर्ड की गई।

जल संसाधन विभाग ने फतहसागर झील में पानी लाने के लिए चिकलवास फीडर के दो गेट 3-3 फिट गेट खोल दिए। सोमवार सुबह 11 बजे पानी को मदार नहर में डायवर्ट किया गया जिससे दोपहर बाद पानी फतहसागर पहुंच गया।  मदार से पानी की आवक के चलते फतहसागर झील का जलस्तर 11 फिट 6 इंच से बढ़कर 13 फिट पहुँच गया।