{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लिंक नहर से फतहसागर में पानी की आवक शुरू

पिछोला झील का जलस्तर 10.6 फिट हो गया है। जबकि फतहसागर का जलस्तर अभी 8 फिट से ऊपर है
 

उदयपुर 22 फरवरी 2025। आकोदड़ा बाँध से पिछोला झील में लगातार पानी की आवक के चलते अब स्वरुप सागर से लिंक नहर को खोल कर फतहसागर में पानी को डायवर्ट किया जा रहा है।  पिछोला झील का जलस्तर 10.6 फिट हो गया है। जबकि फतहसागर का जलस्तर अभी 8 फिट से ऊपर है। 

जल संसाधन अधिकारियो ने कल सुबह 9 बजे लिंक नहर का गेट एक फिट खोला था जिसे शाम को 2 फिट तक खोल दिया गया।  जबकि 60 फिट की क्षमता वाले आकोदड़ा बाँध से लगातार पानी डायवर्ट करने से आकोदड़ा बाँध का जलस्तर 37.74 फिट से घटकर 34.6 फिट रह गया है।  

आपको बता दे की आगामी ग्रीष्म ऋतू में पेयजल की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर जल संसाधन विभाग ने आकोदड़ा बाँध से पिछोला और फतहसागर झील में पानी डायवर्ट करने का फैसला लिया था।