×

पिछोला और फतहसागर में पानी की आवक शुरू 

सीसारमा के बाद मदार नहर से भी पानी आना शुरू 

 

उदयपुर 29 जून 2023 । झीलों की नगरी में मानसून के सक्रिय होते ही ज़िले भर में बारिश का दौर शुरू हो चूका है।  कल दोपहर को जहाँ शहर में झमाझम बरसात के बाद आज दोपहर में भी झमाझम बरसात हुई। 

वहीँ केचमेंट एरिया में अच्छी बरसात के बाद जहाँ मंगलवार को सीसारमा नदी से पिछोला में पानी की आवक शुरू हुई वहीँ कल बुधवार को मदार नहर से भी फतहसागर में पानी की आवक शुरू हो गई। 

कल बुधवार शाम तक ज़िले के देवास में 25 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 20 मिलीमीटर, उदयपुर शहर में 18 मिलीमीटर, स्वरुपसागर बांध पर 15 मिलीमीटर, मदार में 12 मिलीमीटर, नाइ में 10 मिलिमीटर और उदयसागर में 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 29-30 जून को संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में हलकी से मध्यम वर्षा की सम्भावना है।