मंत्रोच्चार के साथ टंकी निर्माण व पाईप लाईन के कार्य के लिए हुआ आज भूमि पूजन
उदयपुर 23 नवम्बर 2021 ग्राम पंचायत बडगांव क्षेत्र में बांडी नाल, पालडी में हर घर तक पानी पहुँचने की योजना को लेकर प्रथम चरण में आज दिनांक 23 नवम्बर 2021 को मुहुर्त पर प्रातः 11 बजे सरपंच संजय शर्मा व उपसरपंच मिनाक्षी सुथार ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया।
कई वर्षो से इस क्षेत्र में रहने वाले आम जनता के लिए पीने के पानी की समस्या से झुंज रहे थे । पानी की समस्या के चलते लोगों को दुर दराज से पानी को लाना पडता था लेकिन आज ग्राम पंचायत द्वारा कार्य चालु करवाने पर क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर दोड़ पड़ी है । स्थानीय महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की अब हमें पानी के लिये समस्या को लेकर परेशान नही होना पडेगा । सभी क्षेत्रवासीयो से सरपंच संजय शर्मा व ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया।
भुमि पुजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं.स. सदस्य भुवनेश व्यास, देहात कांग्रेस प्रवक्ता टीटू सुथार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता दिपेश परिहार, ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिरवी, वार्ड पंच खुबीलाल गमेती, कनिष्ठ लिपिक रसिला गमार, रवि शर्मा, लहरी गमेती, विनय शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, यशवन्त गमेती, दिलीप गमेती, लक्ष्मी पालीवाल, किशनसिंह , सुगना, प्रेमबाई, मनोहरसिंह, भेरूलाल गमेती, नारायण पण्डित, मोहनी गमेती, अंजली, मोना राजपुत, मोहन पालीवाल, प्रकाश डांगी, ख्यालीलाल सेन आदि ग्रामवासी उपस्थित थे ।