×

उदयपुर में बरसात के बाद मौसम हुआ सुहाना 

दोपहर में गर्मी के बाद शाम को बरसे बादल 

 

उदयपुर 8 जून 2024। शहर में दोपहर तक भीषण गर्मी के बीच शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया।  शाम को छह बजे बाद तेज़ हवाओ के दौर के बाद आधे घंटे के अंदर शहर के कई हिस्सों मे आखिर बादल बरस ही गए। 

आपको बता दे कि कल ही मौसम विभाग की तरफ से थोड़ी राहत देने वाली खबर आई थी कि ज़िले में आगामी दो तीन दिनों में न सिर्फ तापमान में कमी आएगी बल्कि आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा का भी अनुमान जताया गया था। 

मौसम विज्ञान विभाग जयपुर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आगामी दो तीन दिनों में हल्की वर्षा व हल्के बादल रहने की संभावना है। हवा की गति 12 से 18 किलोमीटर प्रति-घण्टा के वेग से उत्तर-पश्चिम तक चलने तथा अधिकतम तापमान 36 से 43 एवं न्यूनतम 24 से 28 डिग्री से. रहने के साथ सापेक्ष आर्द्रता ता 59 से 77 तथा न्यूनतम 19 से 50 प्रतिशत रहने की सम्भावना है।

मौसम विभाग की माने तो 9 जून से 11 जून तक तापमान में गिरावट हो सकती है। यह सम्भावना उदयपुर संभाग के सभी ज़िलों जिसमे मुख्यालय उदयपुर समेत चित्तौडग़ढ़, राजसमंद तथा भीलवाड़ा में बनी रहेगी।