लेकसिटी में फिर बढ़ी सर्दी, अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री से गिरकर 23 डिग्री पर पहुंचा
तापमान 2.4 डिग्री गिरा
Dec 27, 2021, 22:10 IST
जनवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर तेज ठंड पड़ेगी
उदयपुर में फिर से ठंड का असर दिखने लगा है। बादल होने से सर्दी चरम पर पहुंच गई है। लेकसिटी में धुंध रहने से रात में सर्दी का अहसास होने लगा है। रविवार को जहां उदयपुर का दिन का तापमान 25.4 डिग्री था। वहीं सोमवार को यह 2.4 डिग्री गिरकर 23 डिग्री पर पहुंच गया।
दिन के तापमान में गिरावट होने से शहर में ठिठुरन और गलन का एहसास हुआ। वहीं सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री पर पहुंच गया था।
हिमाचल सहित पहाड़ी जगहों पर भी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर के दौरान उदयपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में कमी आएगी और सर्दी बढ़ेगी। वही नए साल की शुरुआत के पहले सप्ताह में फिर तेज ठंड पड़ने की संभावना है।