उदयपुर में बूंदाबांदी के बाद मौसम ने ली करवट
दोपहर चार बजे के करीब शहर के कई इलाको में हल्की बारिश
Apr 11, 2024, 18:38 IST
उदयपुर 11 अप्रैल 2024 । शहर में आज दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। दोपहर दो बजे बाद बादल छा गए और शाम को चार बजे के करीब तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।
एकाएक बदले मौसम से लोगो को जर्मनी से राहत मिली। हालाँकि कल से आकाश में बादल होने से पारा ज़रूर नीचे आ गया था। वहीँ बरसात को लेकर मौसम विभाग ने उदयपुर जिला समेत नागौर, अजमेर, चूरू, पाली और सीकर में मेघ गर्जना और हल्की बारिश की सम्भावना जताई थी।
दोपहर मर धुलभरी हवाओं के गुब्बार के बीच कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। इसके बाद शहर के कई इलाकों में बारिश हुई।