आगामी दिनों में बदलेगा मौसम
उदयपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
Jan 1, 2022, 21:21 IST
4 जनवरी से मिनीमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होने और कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अनुमान
पिछले सप्ताह तेज ठंड के असर के बाद उदयपुर में शनिवार को मौसम सामान्य रहा। वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश में 4 जनवरी से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं।
उदयपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है। दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकांश शहरों में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच है।
4 जनवरी से मिनीमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होने और कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अनुमान जताया है। वहीं मावठ का ये दौर 8 जनवरी तक बरकरार रह सकता है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ होगा और तापमान में गिरावट होगी।