×

ज्वलंत समस्या कोविड - 19 पर वेबिनार

उदयपुर वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज

 
डॉ मेहता ने बताया कि मास्क ही एक मात्र ऐसी वस्तु है जो वर्तमान में और आने वाले समय में हमें कोरोना से बचाएगी

उदयपुर वुमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से वर्तमान की ज्वलंत समस्या कोविड - 19 पर वेबिनार हुआ। मुख्य वक्ता गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एफ एस मेहता थे। अध्यक्ष रीटा महाजन ने स्वागत उद्बोधन दिया। 

डॉ मेहता ने बताया कि मास्क ही एक मात्र ऐसी वस्तु है जो वर्तमान में और आने वाले समय में हमें कोरोना से बचाएगी। अगर आप किसी पाज़िटिव व्यक्ति के संपर्क में भी आते है और दोनों ने ही मास्क का उपयोग और 2 गज  की दूरी की पालना की है तो आपको कोरोना प्रभावित नहीं कर सकता। साथ ही कोरोना के लक्षणों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। 

इस अवसर पर डॉ ममता धुपिया, श्वेता चौधरी, दर्शना सिंघवी, माया कुम्भट, चित्रा लड्ढा, मीनु कुम्भट, भावना कांवड़िया, ज्योत्सना मिण्डा, सोनिका चोपड़ा आदि मौजूद थे। अंत में सचिव डॉ नीता मेहता ने आभार व्यक्त किया।