×

"स्त्रीधन एवं वसीयतनामा" पर वेबिनार 

यूसीसीआई द्वारा किया गया वेबिनार का आयोजन

 

उदयपुर 18 सितंबर 2021। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की महिला सशक्तिकरण उप-समिति द्वारा ”स्त्रीधन एवं वसीयतनामा“ नामक विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।  अध्यक्ष कोमल कोठारी ने सभी का स्वागत किया। 

महिला सशक्तिकरण उप-समिति की चेयरपर्सन श्रीमति हसीना चक्कीवाला ने विषय विशेषज्ञ एडवोकेट श्रीमति सुचिता नागौरी का परिचय प्रस्तुत किया। 

एडवोकेट श्रीमति सुचिता नागौरी ने बताया कि संकट के समय एक महिला स्त्रीधन के अन्तर्गत किन चल-अचल सम्पत्तियों पर अपना दावा प्रस्तुत कर सकती है। वसीयत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीमति सुचिता नागौरी ने बताया कि इससे आपके उत्तराधिकारी को बैंक अथवा अचल सम्पति पर अपना दावा सिद्ध करने में सुगमता प्राप्त होती है।

वेबिनार में श्रीमति शिल्पा बापना, श्रीमति रूचिका गोधा, श्रीमति प्रिया मोगरा आदि सहित 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रश्नकाल में महिला प्रतिभागियों की शंकाओ का श्रीमति सुचिता नागौरी ने समाधान किया। अध्यक्ष कोमल कोठारी ने वेबिनार में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। धन्यवाद श्रीमति मंजीत कौर बंसल ने दिया।