×

सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ (सीआईआरसी) द्वारा कोविड-19 पर वेबिनार आयोजित

मास्क को वैक्सीन समझेंःडॉ.रघु शर्मा

 
इस कार्यक्रम में राजस्थान के अजमेर, अलवर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, किशनगढ़, कोटा,पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, एवं सीआईआरसी की शाखाओं के सदस्य मौजूद थे।

उदयपुर। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ (सीआईआरसी) द्वारा कोविड-19 पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. रघु शर्मा थे।

इस अवसर पर डॉ.रघु शर्मा ने कहा कि अपने जीवन को सामान्य रूप से जीनें के लिये प्रतिदिन मास्क लगाकर रहना होगा और मुख्य रूप से मास्क को ही वेक्सीन समझना होगा, तभी हम इसका मुकाबला आसानी से कर पायेंगे क्योंकि मास्क ही कोरोना वायरस से रक्षा करेगा। उन्होंने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की और प्रकाश डाला कि किस प्रकार राजस्थान सरकार ने मार्च 2020 में कोविड-19 के अपने पहले मामले से अपनी परीक्षण सुविधाओं को विकसित किया है और बहुत हद तक अपनी क्षमता को बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान में अपने मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया और विकसित किया है। उन्होंने आव्हान किया कि कोविड-19 के निवारक उपायों का पालन करें, जैसे अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से साफ करना, दूसरों के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखना आदि।

इस अवसर पर दिल्ली के डॉ. राज गोतेकर ने कोविड-19 में अपने अनुभव को सभी सदस्यों के साथ साझा करते हुए कहा कि रोग के विभिन्न पहलुओं और विभिन्न निवारक उपायों को लिया जा सकता है और जिसमें इस महामारी की अगली अपेक्षित दूसरी लहर को कवर किया गया। इंदौर के डॉ. रवि डोसी ने कहा कि हम अब एक गिरावट देख रहे हैं, लेकिन अब थोड़ी लापरवाही के साथ ग्राफ बढ़ने लगा है, उन्होंने आगे कुछ व्यावहारिक सुझाव साझा किए कि किस प्रकार इसके प्रसार को रोका जाए। नागपुर के डॉ. हर्षवर्धन बोरा ने विभिन्न मिथकों पर प्रकाश डाला, जो इस बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रचलित हैं और दर्शकों और जनता से अनुरोध किया कि वे इस बीमारी से जुड़ी खबरें न फैलाएं जो अविश्वसनीय स्रोत से आई हैं।

सत्र की शुरुआत में सीआइआरसी चेयरमैन सीए देवेंद्र कुमार सोमानी ने द्वारा सभी वक्ताओं ,आईसीएआई एवं सीए के केंद्रीय परिषद के सदस्य गाजियाबाद के अनुज गोयल, सी.ए. प्रकाश शर्मा जयपुर से और सी.ए. सतीश कुमार गुप्ता अतुल मेहरोत्रा सीआईआरसी के उपाध्यक्ष और राजस्थान क्षेत्र सीआईआरसी की विभिन्न शाखाओं के वर्तमान अध्यक्ष का स्वागत किया। सीए देवेंद्र कुमार सोमानी ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री को राजस्थान सरकार द्वारा विज्ञापित विभिन्न निविदाओं के ऑडिट शुल्क को युक्तिसंगत बनाने के लिए एक सुझाव भी प्रस्तुत किया। अंत में सीआईआरसी के सचिव सीए दिनेश कुमार जैन ने आभार ज्ञाापित किया।

इस कार्यक्रम में राजस्थान के अजमेर, अलवर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, किशनगढ़, कोटा,पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, एवं सीआईआरसी की शाखाओं के सदस्य मौजूद थे।