मॉडल अमेरिका खि़ताब विजेता संजय औदिच्य के भारत लौटने पर विभिन्न संगठनों ने किया भव्य स्वागत
उदयपुर 29 नवंबर 2021। लेकसिटी के संजय औदिच्य के लास वेगास अमेरिका मे आयोजित वर्ल्ड चौंपियनशिप मे मॉडल अमेरिका 2021 का खि़ताब जीतकर आज भारत लौटने पर विभिन्न संगठनों एवं छात्रो द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक एवं औदिच्यास फिटनेस हब की प्रबंधक वाणी परमार ने बताया कि एमएलएसयू एवं कॉमर्स कॉलेज छात्र संगठन, हेमराज जी राष्ट्रीय व्यायामशाला, इडाना माताजी बैठक, हिंदु सनातन मंच, औदिच्य युवा मंच, प्राण नाथ जी मंदिर बम्बोरा, युवा ब्रम्ह शक्ति मेवाड़ एवं अनेक समाजिक एवं राजनितिक संगठनों व व्यक्तिगत मित्रो द्वारा मॉडल अमेरिका संजय औदिच्य का पगड़ी, साफा, माला, उपरने पहनाकर सम्मान किया गया।
उनकी स्वागत यात्रा महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से शुरु होकर शहर के विभिन्न मार्गाे से निकली, जिसमें शहर के गण्मान्य नागरिकों ने भाग लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। कैलाश औदिच्य ने सभी छात्र गण तथा संगठनों का आभार व्यक्त किया।