{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सफेद बाघ ’’रामा’’ सज्जनगढ़ बायालोजिकल पार्क पहुंचा

सफेद बाघ ’’रामा’’, अरिग्नर अन्ना जूलोजिकल पार्क, चैन्नई से सज्जनगढ़ बायालोजिकल पार्क पहुंचा

 

माह जनवरी 2016 से उदयपुर सज्जनगढ़ बायालोजिकल पार्क में सफेद बाघ लाने के लिये अधिकारी प्रयासरत थे अंतः अरिग्नर अन्ना जूलोजिकल पार्क, चैन्नई से सहमति प्राप्त कर, जयपुर व जोधपुर चिड़ियाघर से भेड़िये लेकर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त होते ही उदयपुर से टीम 21.09.2016 को चैन्नई के लिये प्रस्थान हुई जो वहा पहुच कर दो भेड़ियो को अरिग्नर अन्ना जूलोजिकल पार्क, चैन्नई के सुपुर्द कर सफेद बाघ ’’रामा’’ को लेकर दिनांक 26.09.2016 को पुनः उदयपुर के लिये रवाना हो गई थी, जो आज दिनांक 29.09.2016 को सुबह 8.30 बजे उदयपुर पहुंच गई

टीम के सदस्य डॉ हिमांशु व्यास, श्री लाल सिंह पंवार, श्री मांगीदास, श्री अजित सिंह, श्री शेलेन्द्र सिंह, मानाराम एवं चैन्नई से आये हेड केयर टेकर चैल्लईया का उदयपुर पहुचते ही बायो पार्क में भव्य स्वागत किया गया तथा सफेद बाघ ’’रामा’’ को सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क स्थित उसके लिये बनाये गये एनक्लोजर में शिफ्ट किया।

टीम का नेत्तृव कर रहे डॉ हिमांशु व्यास ने बताया की सफेद बाघ ’’रामा’’ को तीन सप्ताह तक क्वरेनटाइन में रखा जायेगा एवं इसे नये माहोल में ढालने में आसानी रहेगी बाघ को तीन सप्ताह के बाद क्वरेनटाइन पिरियड पश्चात डिस्प्ले में आमजन के लिये छोड़ा जायेगा। मुख्य वन संरक्षक श्री राहुल भटनागर ने टीम को बधाई दी एवं बताया की यह अब तक का उदयपुर चिड़ियाघर में लाया गया प्रथम सफेद बाघ है।