{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विल ऑन विल्स दल उदयपुर से हुआ रवाना

विल ऑन विल्स के साहसिक दल को यहां सिटी पैलेस में शनिवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने झण्डा दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया।

 

विल ऑन विल्स के साहसिक दल को यहां सिटी पैलेस में शनिवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने झण्डा दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया। 

अपनी इच्छाशक्ति के दम पर देश के लिए कई पदक तथा वर्ष 2012 में महाराणा मेवाड़ वार्षिक अलंकरण के तहत अरावली अवार्ड से सम्मानित पेरा प्लेजिंक खिलाड़ी दीपा मलिक के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय दल शुक्रवार देर रात उदयपुर पहुंचा।

यह दल देशभर में विल ऑन विल्स अभियान के माध्यम से योग्यजन की योग्यता और इच्छाशक्ति का प्रचार-प्रसार कर रहा है। अभियान का नेतृत्व करने वाली खिलाड़ी दीपा मलिक शनिवार सुबह दस बजे यहां सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास पैलेस के बसंत चौक में अपने साथियों के साथ पहुंची।

इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने दीपा मलिक से रैली के उद्देश्य पर चर्चा की तथा उन्होंने दीपा एवं उनके दल के साहसिक संदेश यात्रा की प्रशंसा की। श्री मेवाड़ ने मेवाड़ फ्लैग दिखाकर रैली को रवाना किया।

समारोह में सुसज्जित घोड़ों ने दीपा के कार की अगुवानी की। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी एवं विश्वास समर्पित मंदबुद्धि विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली को झण्डियां दिखाकर अभिनन्दन किया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पैलेस बैण्ड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी।