सम्मान पाकर छात्र -छात्राओं के सपनो को लगे पंख
गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर की तरफ से मध्य प्रदेश राज्य के हायर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के प्रांगण में मेधावी छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक विकास मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान होना जरूरी है कि कि यही प्रतिभाएं आगे चलकर दूसरों के लिए प्रेरणादायक बनती हैं । इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर आर परमार थे।
संस्थान के वित्त नियंत्रक रियल जांगिड़ ने छात्रों के बीच 250000 के स्कॉलरशिप देकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया साथ ही अन्य छात्रों को इनसे प्रेरणा लेने की सलाह देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम,एकाग्रता, नियमित अध्ययन एवं समय पालन ही सफलता कीपहली सीढ़ी है।
कार्यक्रम केसंयोजक अजय कुमार शर्माएवं अभिषेक जोशी के अनुसार इस प्रतिभा सम्मान समारोह मध्य प्रदेश राज्य के बोर्ड परीक्षा में कुमारी रिंकू द्वारा 99 प्रतिशत हरीश कारपेंटर द्वारा 98 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही इन प्रतिभाओं का सृजन करने वाले स्कूल को हैंडफ्री ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन देकर पूरे स्कूल को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में गीतांजलि के असिस्टटेंट रजिस्टर लतीफ खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये।